Breaking News

मां का आर्शीवाद लेकर नामांकन के लिए पहुंचे पप्पू यादव बोले-आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है मैंने सबका दिल जीता है पूर्णिया और बिहार में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करुंगा

इस लोकसभा चुनाव में पीएम 16 जनसभाएं करेंगे। इनमें पाटलिपुत्र, पटनासाहिब, गया, जमुई, अररिया, मुजफ्फरपुर, सासाराम, वाल्मीकिनगर समेत 16 लोकसभा क्षेत्रों में सभा को संबोधित करेंगे।

 

पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीवार के तौर पर पप्पू यादव नामांकन के लिए समाहरणालय पहुंचे। इससे पहले उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद समर्थकों से मिलते से पैदल यात्रा कर पूर्णिया समाहरणालय जा रहे थे। लेकिन, समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी। इसके बाद पप्पू यादव बुलेट बाइक पर बैठकर समाहरणालय पहुंचे। नामांकन से पहले पप्पू यादव ने कहा कि आज का दिन मेरी जिंदगी के अध्याय का है क्योंकि मैंने सबका दिल जीता है और मुझे सभी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। पूर्णिया और बिहार में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करुंगा। कांग्रेस किसी भी कीमत पर स्थापित हो, इस देश की युवाओं की, देश के अर्थव्यवस्था की बात होनी चाहिए।