Breaking News

महिला दिवस पर लालमनी हास्पिटल सेनेंट्री पैड का हुआ वितरण

सुलतानपुर। महिला दिवस के अवसर पर बाइपास स्थित लालमनी हास्पिटल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता जनपद के मशहूर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाॅ.आनन्द सिंह ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहाकि नारी के रूप अनेक है, माँ, बहन, अर्धागनी और बेटी यह सभी रूप महिला के ही है और इन सभी रूपों में स्नेह और ममत्व के प्रतिशत तय नही किये जा सकते हैं। डाक्टर आनन्द सिंह ने उपस्थित महिलाओं को महिला दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहाकि आपसे से ही संस्कार, संस्कृति और परम्पराएं जीवित है, उक्त अवसर पर लालमनी हास्पिटल में सेनेंट्री पैड का वितरण किया गया। गोष्ठी में हास्पिटल की समस्त स्टाफ व मरीज व उनके परिजन मौजूद रहे।
रिटायर्ड फौजी के साथ टप्पे बाजी, चालीस हजार उड़ाये
सुलतानपुर। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव निवासी श्रीनिवास तिवारी रिटायर्ड फौजी हैं। मंगलवार को कूरेभार स्थित स्टेट बैंक की शाखा से अपने खाते से ₹40000 निकाल कर वापस आ रहे थे गुप्तारगंज बाजार में राकेश मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए रुके, पहले से घात लगाए टप्पेबाजो ने बाइक की दिग्गी का ताला तोड़कर रुपयों से भरा थैला एवं अन्य दस्तावेज ले उड़े। पीड़ित फौजी ने कूरेभार थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार की है। वही एसओ कूरेभार ने कहा कि तहरीर मिली है जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।