Breaking News

मंच से हटी डिप्टी CM तेजस्वी यादव की कुर्सी व नेम प्लेट, पहले ढक कर रखा गया था

पटना।  बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ पटना में कौशल विकाश मिशन के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को मंच साझा करना था. लेकिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. मंच पर सीएम की कुर्सी के पास उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कुर्सी लगाई गई थी.

लेकिन नेम प्लेट को ढक कर रखा गया था. यह इसलिए था, क्योंकि आयोजकों को यह भी संदेह था कि तेजस्वी कार्यक्रम में आएंगे या नहीं. बाद में जब तेजस्वी नही आए तो नेम प्लेट को हटा लिया गया है. भ्रष्टाचार मामले में नाम आने के बाद यह दूसरी बार होता जब सीएम और डिप्टी सीएम एक ही जगह पर होंते. इससे पहले दोनों की मुलाकात हाल ही कैबिनेट बैठक में हुई थी.

गौरतलब है कि कल रात लालू यादव ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि नीतीश और लालू के बीच मतभेद और बढ़ गये है. बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू लगातार तेजस्वी मामले पर सफाई देने की मांग कर रही है. नीतीश की पार्टी ने साफ किया है कि वह भ्रष्टाचार के मामले में कोई समझौता नहीं करने वाली है.