Breaking News

आज फिर मिला संदिग्ध पदार्थ, जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद आज फिर संदिग्ध पदार्थ मिला है जिसको जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. साथ ही आला अधिकारी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने जांच शुरू कर दी है.

मालूम हो, इससे पहले 12 जुलाई को भी उत्तर प्रदेश विधानसभा में बेहद शक्तिशाली विस्फोटक PETN मिला था. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई थी और घटना की जांच एटीएस को सौंपी गई है.

यही नहीं, बाद में विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अदित्यनाथ ने कहा था कि इस साजिश का पर्दाफाश होगा और इसकी जांच एएनआई से करवाने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा था, सुरक्षा व्यावस्था केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है.

उन्होंने सदस्यों से अपील की थी कि सुरक्षा जांच में सहयोग करें साथ ही साथ लाए जाने वाले बैग और मोबाइल विधानसभा के बाहर ही रखें जाएं. किसी को खुश करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ मंजूर नहीं है.