Breaking News

भाजपा प्रत्याशी का जनसम्पर्क अभियान रहा जारी

– नामदेव समाज ने किया समर्थन का ऐलान
बांदा। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी का जनसम्पर्क लगातार जारी रहा। जनसम्पर्क के दौरान उन्हें जगह भारी जनसमर्थन मिल रहा है। गांव-गांव व गली- गली मे लोग प्रत्याशी का स्वागत करना चाहते है साथ ही उनसे उम्मीद है कि इस बार जीतने के बाद छूटे हूये विकास को पूरा करेंगे। आज प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी ने अपने सहयोगियों के साथ ग्राम पिपरी, रघुवंशी डेरा, ब्रम्हाडेरा, छावनी डेरा, कनवारा तथा टिकरी में डोर टू डोर कैम्पेन किया और लोगो को आश्वासन दिया कि जो भी पिछले पाॅच सालों मे विकासकार्य छूट गये है उनको पूरा किया जायेगा इस दौरान प्रत्याशी का लोगो ने फूल माला से भव्य स्वागत करते हुये जीत की अग्रिम बधाई भी दी। प्रत्याशी ने सभी से अनुरोध किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 मे आने वाली 23 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करें और बांदा विधानसभा के विकास कार्य मे सहयोग करें। उन्होने बांदा के सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व मे सहभागिता करते हुये एक भ्रष्टाचार मुक्त, भयमुक्त, बिना पक्षपात, भेदभाव रहित सरकार बनाने मे अपना मत पार्टी के पक्ष मे देने का अनुरोध किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह (सोनू भईया), नगर अध्यक्ष उत्तरी राजेश गुप्ता, नगर महामंत्री सन्तोष राजपूत, रोहित नन्दन तिवारी, नगर उपाध्यक्ष ज्ञान प्रताप, नरेश शुक्ला, सेक्टर संयोजक कनवारा साकेत सिंह, अमर सिंह यादव, जितेन्द्र राज साहू बी0एम0 कुशवाहा राहुल सिंह, महेन्द्र कछवाह, अनिल परिहार, लखन राजपूत, प्रदीप श्रीवास्तव, आदि समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें। इसी प्रकार इसी प्रकार भाजपा पूर्व जिलापंचायत अध्यक्षा श्रीमती सरिता द्विवेदी व महिला कार्यकर्ताओं ने भी बांदा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शहर के मोहल्ला कैलाशपुरी, छाबीतालाब कटरा, नुनिया मोहाल तथा अर्दली बाजार मे घर-घर जाकर महिलाओं से जन-सम्पर्क किया और भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिये किये कार्याे व उपलब्धियों की जानकारी दी कहा कि भाजपा सरकार मे ही महिलाओं की सुरक्षा की व्यवस्था हैं, महिलाओं व बालिकाओं के लिये सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाऐं चलाई जा रही है जिनका हर वर्ग की महिलाओं को लाभ दिया जा रहा हैं। उन्होने महिलाओं से आगामी विधानसभा चुनाव मे भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की इस अवसर पर महिलाओं ने उनका स्वागत करते हुए पूरा समर्थन देने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर शिखा मिश्रा भाजयुमो कार्यसमिति, दीप्ती द्विवेदी, रंजना श्रीवास्तव, सुनीता विश्वकर्मा, पार्वती गुप्ता, अन्नू सिंह, वन्दना त्रिपाठी, अर्चना शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।
उधर शहर के तिंदवारी रोड मंे स्थित एक मैरिज हाल में भाजपा सदर विधानसभा के प्रत्याशी व विधायक प्रकाश द्विवेदी को बुलाकर उनका भव्य स्वागत सत्कार करते हुए नामदेव समाज ने उन्हें पूरी तरह से समर्थन की घोषणा की। इस मौके पर नामदेव समाज के वरिष्ठ लोगों ने प्रकाश द्विवेदी को भरोसा दिलाया कि उनका समाज उनके समर्थन में ही मतदान करेगा।