Breaking News

बसपा नेता चैधरी शहरयार ने सभी पदों से दिया त्यागपत्र

ऽ टिकट कटने से नाराज चैधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी जानकारी
रुदौली-अयोध्या। बसपा से टिकट मिलने के बाद नामांकन के अंतिम दिन टिकट कटने से नाराज चैधरी शहरयार ने बसपा के सभी पदों से त्याग पत्र देकर गुस्से का इजहार किया है। इसके लिए मंगलवार को प्रेसकांफ्रेंस भी की। रुदौली नगर अध्यक्ष एहसान मोहम्मद अली, चैधरी शहरयार ने बसपा से त्यागपत्र के बाबत बताया कि चुनावी प्रक्रिया शुरू होते ही बसपा ने रुदौली विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत पार्टी प्रत्याशी घोषित किया था। मैंने अपना नामांकन कर दिया था परंतु अंतिम क्षण पर एक दूसरे व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित कर मेरा नामांकन निरस्त कराया गया। इस अपमानजन हालात से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गुस्सा है। जिससे त्यागपत्र के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा। चैधी शहरयार ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र के गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यकों दलितों की सेवा निरंतर बसपा में रहते हुए की है। अंतिम समय में पार्टी के निर्णय से विश्वास समाप्त हो गया है ऐसी दशा में पार्टी में रहते हुए पार्टी में काम करना संभव नहीं है। आज अपने सभी पदों व पार्टी से त्यागपत्र दे रहा हूं।