Breaking News

बिहार तथा उत्तर पश्चिम बंगाल में हवाई संपर्क सुधारने के लिए पांच बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी: वैष्णव

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र में मेट्रो रेल के जरिये शहरों के भीतर संपर्क बढ़ाने और बिहार तथा उत्तर पश्चिम बंगाल में हवाई संपर्क सुधारने के लिए पांच बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी।

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने जून में पदभार संभालने के बाद से करीब दो लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि इससे यह साफ हो गया कि सरकार की प्राथमिकता रोजगार सृजन और आर्थिक वृद्धि को आगे बढ़ाने की है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कर्नाटक के बेंगलुरु और महाराष्ट्र के ठाणे तथा पुणे में मेट्रो रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी। महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं कि महाराष्ट्र को आधुनिक बुनियादी ढांचा मिले।