Breaking News

पोलिंग पार्टियों ने संभाली ईवीएम, कल कैद हो जाएगा प्रत्याशियों का भविष्य

मऊ। 07 मार्च को विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। मऊ में चार विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। मऊ में सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। चार विधानसभा सीटों के लिए जिला कलेक्ट्रेट परिसर से मतदान अधिकारी रवाना हुए। विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के लिए जिले में चार विधानसभा सीटों सदर, मुहम्मदाबाद, मधुबन और घोसी के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं है। डीएम अरूण कुमार और एसपी सुशील घुले ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला प्रशासन की सजगता एवं सक्रियता से अपराहन 3ः30 बजे तक समस्त विधानसभाओं के सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य स्थल को रवाना हुई।

मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। जनपद में कुल 1699993 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 904468 एवं महिला मतदाता 795438 है। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों और पुलिस फोर्स को ले जाने के लिए परिवहन विभाग ने करीब 599 भारीे व 715 हल्के वाहनो की व्यवस्था की है। वीएम मशीन के साथ एक किट में कोराना के बचाव के लिए सेनिटाइजर, मास्क हाथों के ग्लव्स व अन्य सामग्री रखी गई है।

जनपद में कुल 1699993 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 904468 एवं महिला मतदाता 795438 है। जनपद में कुल 913 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, कुल मतदान स्थल 1962 है, जिसमें 2 सहायक मतदेय स्थल बनाए गए हैं। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक मॉडल बूथ एवं एक-एक दिव्यांग बूथ भी बनाए गए हैं। इसी प्रकार जनपद में 1117 वेबकासिं्टग वाले मतदेय स्थल भी बनाए गए हैं। क्रिटिकल मतदान केंद्र की संख्या 55 है। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 115 सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट 11, स्टैटिक मजिस्ट्रेट 50, माइक्रो ऑब्जर्वर 180, डिजिटल कैमरा 150, वीडियो कैमरा 150 वेबकासिं्टग वाले स्थल 1177 तथा सीआरपीएफ 63 कंपनी, 1 कंपनी 2 प्लाटून पीएससी तैनात की गई है।
जाम की स्थिति बनी
जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार पोलिंग पार्टियां रवाना स्थलों पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी की वजह से नगर के गाजीपुर तिराहा पर भारी जाम लगा हुआ है। नगर के गाजीपुर तिराहा, पुलिस लाइन व गाजीपुर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है। पोलिंग पार्टियां रवाना होने के कारण पूरे नगर में लगभग जाम की स्थिति बनी हुई है।