Breaking News

पुरुष वर्ग में आयुष व महिला वर्ग में गोल्डी रही चैंपियन

संजय श्रीवास्तव
ऽ कृषि विवि की 31वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
मिल्कीपुर-अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की 31 वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग होता है, इसलिए छात्र-छात्राऐं ज्यादा से ज्यादा खेलें क्योंकि शिक्षा के साथ ही जरूरी है हर बच्चे का स्वस्थ एवं खुश होना। प्रत्येक प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि कभी भी हार को दिल पर ना लें , हार से सीख ले क्योंकि कभी-कभी एक अच्छा खिलाड़ी भी शुन्य पर आउट हो जाता है। कुलपति ने कहा कि हमारा प्रयास है कि विश्वविद्यालय में सभी प्रकार के खेल से संबंधित आवश्यक उपकरण/ सामान उपलब्ध हो, ताकि हमारे छात्र छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
प्रतियोगिता में चैंपियन रहे छात्र आयुष कुमार गोडवाल ने अपनी सफलता पर कहा कि इसका पूरा श्रेय कुलपति जी को जाता है, जिनके कुशल मार्गदर्शन, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं समर्पण से ही यह खुशी के क्षण हम सब छात्रों के जीवन में आ सका। विश्वविद्यालय के एथलेटिक प्रेसिडेंट एवं मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय खेलकूद समारोह में सर्वाधिक अंक पाकर ब्लू हाउस चैंपियन रहा, तथा पुरुष वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर आयुष कुमार गोठवाल एवं महिला वर्ग में गोल्डी यादव विश्वविद्यालय चैंपियन रहे। समापन समारोह का मुख्य आकर्षण विश्वविद्यालय के छात्र एवं स्टाफ  तथा महिला अध्यापक एवं छात्राओं के बीच रस्साकशी, विश्वविद्यालय के छः हाउसो द्वारा प्रस्तुत की गई मार्चपास्ट एवं विभिन्न खेलों का आयोजन रहा। प्रतियोगिता में महिला वर्ग के लांग जंप की प्रथम अनुष्का सिंह, द्वितीय शिवानी यादव, तृतीय गोल्डी यादव, डिस्कस थ्रो प्रथम गोल्डी यादव ,द्वितीय विष्णु प्रिया, तृतीय प्रिया दीक्षित, 400 मीटर रेस प्रथम गोल्डी यादव, द्वितीय नीरज यादव, तृतीय रुचि पटेल, जैवलिन थ्रो प्रथम नंदिनी सिंह, द्वितीय विष्णु प्रिया, तृतीय मुस्कान सिंह, हाई जंप प्रथम अनुष्का सिंह, द्वितीय अनीता यादव, तृतीय शिवानी यादव, हैमर थ्रो प्रथम प्रियंका, द्वितीय प्रिया दीक्षित, तृतीय प्रिया मिश्रा, तथा पुरुष वर्ग में लांग जंप प्रथम अभिषेक मिश्रा, द्वितीय श्याम सिंह तृतीय प्रियांशु द्विवेदी, डिस्कस थ्रो प्रथम श्याम सिंह, द्वितीय प्रदीप यादव, तृतीय आयुष कुमार गोठवाल ,400 मीटर रेस संतोष निषाद प्रथम, द्बिगविजय द्वितीय ,संतोष कुमार पटेल तृतीय, जेवलिन थ्रो अजय कुमार वर्मा प्रथम, संतोष कुमार द्वितीय ,शुभम यादव तृतीय , हाई जंप वैभव सिंह प्रथम, अभिषेक मिश्रा द्वितीय , शिवम अवस्थी तृतीय, 5000 मीटर रेस धीरेंद्र शुक्ला प्रथम, राहुल द्वितीय, राणा दुबे तृतीय, हैमर थ्रो आयुष गोठवाल प्रथम, विजय कुमार द्वितीय, अश्विनी कुमार तृतीय तथा 800 मीटर रेस में शिवम प्रथम, विवेक द्वितीय, सूरज कुमार तृतीय, आदि रहे।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी नियोगी ने बताया कि वार्षिक खेलकूद समारोह निर्विवाद एवं अनुशासन में संपन्न हुआ। प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी डॉ संजय पाठक द्वारा अपने धन्यवाद प्रस्ताव में खेलकूद के आयोजन में सहयोग हेतु पूरे आयोजन समिति के सदस्यों एवं विशेष रुप से खेलकूद विभाग के सहायक क्रीड़ा प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह, डॉ ऋषि कांत ,शारीरिक शिक्षा अध्यापक देवनारायण, डॉ सुमन मौर्या एवं क्रीड़ा सहायक बृजभूषण सिंह के सहयोग को सराहते हुए इनके द्वारा किए गए योगदान की प्रशंसा की।