Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, भाजपा में हो सकते है शामिल

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने एक्स पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी गई। विभाकर शास्त्री ने एक्स पोस्ट में कहा कि माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है। वह काफी दिन से पार्टी से नाराज चल चल रहे थे। उनके भाजपा में शामिल होने की संभावना है।

इससे पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल नहीं किए जाने को लेकर भी विभाकर शास्त्री ने अपनी नाराजगी जताई थी। उन्होंने तब कहा था कि अबकी बार शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई।