Breaking News

निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू

लखनऊ, । दस मार्च को विधानसभा चुनाव में लखनऊ की नौ सीटों के लिए होने वाली मतगणना निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियां चल रही हैं। इसी सिलसिले में जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों के साथ बैठक कर मतगणना की प्रक्रिया पर चर्चा की। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के अलावा निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और मतगणना की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आश्वस्त किया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार ही मतगणना संपन्न होगी। किसी तरह की शिकायत या दुविधा होने पर सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

मध्य सभा विधान सभा क्षेत्र के आरओ बदले : भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन के बाद 174-लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र का रिटर्निग आफिसर अजय कुमार पांडेय को बनाया गया है। दो दिन पहले मतगणना स्थल पर प्रतिबंधित क्षेत्र में आरओ का वाहन जाने पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्र ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद डीएम ने तत्कालीन आरओ से स्पष्टीकरण मांगा था। माना जा रहा है कि उसी के बाद निर्वाचन कार्यालय की ओर से यह परिवर्तन किया गया है।