Breaking News

दुबई में पॉइजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई सारा खान

टीवी अभिनेत्री सारा खान को अपने जन्मदिन पर फूड पॉइजनिंग की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अभिनेत्री का कहना है कि वह अब बिल्कुल ठीक है। सारा छह अगस्त को 29 साल की हो गईं। उन्होंने एंबुलेंस में ली गई अपनी एक तस्वीर साझा की।

Image result for दुबई में सारा खान को फूड पॉइजनिंग
सारा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरे जन्मदिन के जश्न का अंत कुछ इस तरह से हुआ। हां, यह तस्वीर सीधे दुबई से इमरजेंसी एंबुलेंस से है। ज्यादा खाना बीमार कर देता है। मैंने पहली बार जीवन में एंबुलेंस का अनुभव किया और वह भी अपने जन्मदिन पर। अब मैं बिल्कुल ठीक हूं।”

अभिनेत्री ने टीवी शो ‘सपना बाबुल का..बिदाई’ से छोटे पर्दे पर आगाज किया था। 2010 में वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस-4’ में भी नजर आई थीं।