Breaking News

तो इसलिए श्रीदेवी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार

हिंदी सिनेमा की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी 24 फरवरी की रात को इस संसार को अलविदा कहकर चली गई थी श्रीदेवी के प्रशंसकों के लिए वो रात एक बुरी काली रात साबित हुई थी श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हुई थी जिसके बाद दुबई के शासकीय  चिकित्सकीय औपचारिकताओं को पूरा करने के कारण श्रीदेवी के पार्थिव बॉडी को 27 फरवरी को उनके परिवार वालों को सौंपा गया था 28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया गया था

Image result for तो इसलिए श्रीदेवी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार

श्रीदेवी के राजकीय सम्मान पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे  आरटीआई ने सवाल उठाए थे शुक्रवार को ‘सुचना का अधिकार’ (RTI) के तहत इस बात का खुलासा हुआ हैं कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करवाने का आदेश महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने दिया था

आरटीआई के कार्यकर्ता अनिल गलगली ने फडणवीस गवर्नमेंट के ‘सामान्य विभाग के प्रोटोकॉल विभाग’ के इस बात की जानकारी मांगी थी कि- श्री’देवी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करवाने का अधिकार किसके पास हैं ‘ इसके बाद विभाग ने गलगली को जवाब देते हुए बोलाकि- ‘किसी भी आदमी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करवाने का आदेश देने का अधिकार CM के पास होता हैं  मृत आदमी को मिले राष्ट्रीय सम्मान या पद्मं सम्मान का इससे कोई सम्बन्ध नहीं होता हैं ‘

आरटीआई ने ये याचिका क्यों दायर की थी इसका कारण पूछे जाने पर आरटीआई के एक कार्यकर्ता ने बताया कि, ‘राजकीय सम्मान का आदेश देने वाले आदमी को लेकर शक दूर करने के लिए विभाग ने ये याचिका दायर की थी ‘ इतना ही नहीं आरटीआई के जवाब में ये भी पता चला कि 22 जून 2012 से लेकर 26 मार्च 2018 तक 40 हस्तियों का अंतिम संस्कार राजकीय संस्कार के साथ किया गया हैं