Breaking News

तीसरे चरण का मतदान खत्म: यू.पी. में 5.00 बजे तक 57.44 प्रतिशत, पंजाब में 63.44 प्रतिशत हुआ मतदान

राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 117 विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे आरंभ हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा। कुल 1,304 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 93 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। राज्य में 1,02,00,996 महिलाओं समेत 2,14,99,804 मतदाता अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतगणना 10 मार्च को होगी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, पंजाब में 49.81 फीसदी मतदान और यूपी में दोपहर 3 बजे तक 48.81 फीसदी मतदान हुए हैं।
उत्तर प्रदेश :

यूपी में दोपहर 3 बजे तक 48.81 फीसदी मतदान हुए। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच, पंजाब में राज्य की 117 सीटों के लिए आज एक ही चरण में हाई वोल्टेज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश को मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के बीच दो घोड़ों की दौड़ के रूप में देखा जाता है। पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि आप इस बार पंजाब में गंभीर दावेदार बनकर उभरी है। हालांकि पंजाब में चुनाव प्रक्रिया आज ही समाप्त हो जाएगी, लेकिन उत्तर प्रदेश में 7 मार्च तक चार चरणों में मतदान होगा। सभी राज्यों के चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण में अपराह्न एक बजे तक औसतन 35.88 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण में प्रदेश में 16 जिलों के कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण में अपराह्न एक बजे तक राज्य के हाथरस (36.67), फिरोजाबाद (38 21), कासगंज (37.57), एटा (42.31), मैनपुरी (41.08), फर्रुखाबाद (35. 10), कन्नौज (37.90), इटावा (36.26), औरैया (35.12), कानपुर देहात (34.43), कानपुर नगर (28.56), जालौन (37.43), झांसी (32.86), ललितपुर (42.10), हमीरपुर (35.83), और महोबा में औसतन 38.13 प्रतिशत मतदान हुआ। इन जिलों में शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और अखिलेश की पत्‍नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव ने इटावा जिले के अपने पैतृक गांव सैफई में मतदान किया। मुलायम सिंह यादव व्‍हील चेयर पर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। झांसी के जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि गरौठा विधानसभा के मौठ क्षेत्र में जन शिकायतों के अनुसार दो घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ,परंतु इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को न देकर लापरवाही बरतने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एटा जिले से मिली खबर के अनुसार जिले की अलीगंज मारहरा विधानसभा क्षेत्र में 10 लोग फर्जी मतदान करते हुए गिरफ्तार किये गये हैं।एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि 10 लोग पकड़े गए हैं जो फर्जी मतदान करने की कोशिश कर रहे थे।