Breaking News

ट्रेनों के जनरल कोच में रिजर्वेशन की अनिवार्यता खत्म

कानपुर । रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के जनरल कूपों में रिजर्वेशन की लागू अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अब आम यात्री बिना रिजर्वेशन के साधारण टिकट पर मेल, एक्सप्रेस के जनरल कोचों में सफर कर सकेंगे।
बशर्ते यह लाभ तब मिलेगा, जब एडवांस में कराए गए रिजर्वेशन खत्म हो जाएंगे। बीच में भी किसी दिन जनरल कोच खाली हैं तो उस दिन यात्री उन ट्रेनों के जनरल कोचों में साधारण टिकट पर सफर कर लेगा। कालका हो या फिर नार्थ। पुरी हो या फिर मुरी। दिल्ली-हावड़ा रूट की अधिकतर ट्रेनों के जनरल कूपों में रिजर्वेशन की अनिवार्यता थी। इधर रेलवे ने स्पेशल बनकर चल रही ट्रेनों को पूर्ववत करने का फैसला पहले ही कर लिया है। सीपीआरओ एनसीआर शिवम शर्मा के मुताबिक रइस फैसले से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। जनरल टिकट की एडवांस बुकिंग दो-चार दिन पहले की ही आमजन कराते हैं। कई ट्रेनों में तो जनरल कोच खाली हैं तो उन ट्रेनों में लोग साधारण टिकट पर जनरल कोचों में सफर करने लगेंगे।