Breaking News

जिला मजिस्ट्रेट ने दो शातिरों को छह माह के लिए किया जिलाबदर

ललितपुर। इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट ने कस्बे की दो शातिर ऐसे बदमाशों को 6 माह के लिए जिला बदर किया है जिन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले पंजीकृत हैं और जिनके इलाके में रहते हुए शांति व्यवस्था बहाल नहीं हो पा रही थी। उक्त दोनों ही शातिरों को जिला बदर करने के पश्चात इलाके की शांति व्यवस्था पुनः बहाल हो सकेगी।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली महरौनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुम्हेडी निवासी अनुज तिवारी पुत्र हरसेवक तिवारी और सौरभ कुमार जैन पुत्र अशोक कुमार जैन दोनों ही शातिर प्रवृत्ति के बदमाश हैं। उक्त दोनों ही शातिरों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले पंजीकृत हैं और दोनों की ही इलाके में रहने से वहां की शांति व्यवस्था बनाए रखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त मामला जैसे ही जिला मजिस्ट्रेट के संज्ञान में पहुंचा उन्होंने तत्काल दोनों ही शातिरों को छह छह माह के लिए जिले की सीमा से बाहर का रास्ता दिखाया और 6 माह के लिए जिला बदर कर कार्यवाही की । इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश दिया कि उक्त दोनों ही शातिर छह माह के पहले जिले की सीमा में दिखाई नहीं देंगे और यदि वह जिले की सीमा में चहल कदमी करेंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।