Breaking News

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत का मामला हुआ दर्ज

ललितपुर। अपने गांव से अपने काम से जा रहा एक युवक जब नेशनल हाईवे पर आया तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रुप से घायल हुआ था और उसकी मौत हो गई थी। उक्त घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सागर नेशनल हाईवे क्रमांक 44 पर स्थित ग्राम सतरवांस के पुल के पास जब गांव का ही गेंदालाल अपनी बाइक क्रमांक यूपी94/ई2314 से हाईवे को पार करने का प्रयास कर रहा था वैसे ही सागर की तरफ से ललितपुर की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमपी07/सीएफ 7263 ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी। इस दुर्घटना में बाइक कार में फंसकर करीब 100 मीटर तक घटती चली गई तो वहीं बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। थोड़ी ही देर में सूचना पाकर सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी विरधा के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया एवं कार सहित कार चालक को अपने कब्जे में ले लिया। कार पर अधिवक्ता की नेम प्लेट भी लगी हुई थी। उक्त घटना के संबंध में मृतक के भाई संतोष कुशवाहा पुत्र मगन लाल कुशवाहा निवासी ग्राम खड़ेरा ने तहरीर देकर कोतवाली पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। सदर कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ 279 304ए 427 506 धारा में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।