Breaking News

कुमारस्वामी ने किया ऐलान – 6 जून को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कुमारस्वामी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की मौजूदगी में संवाददाता सम्मेलन में सत्ता साझा करने के समझौते की घोषणा की. (फोटो साभार -पीटीआई)

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस – जेडीएस मंत्रिमंडल का विस्तार 6 जून को किया जाएगा . साथ ही दोनों ने 2019 लोक सभा चुनाव साथ मिल कर लड़ने की घोषण की है. कांग्रेस ने वित्त विभाग अपनी सहयोगी पार्टी जेडीएस को देने का फैसला किया है. दोनों के बीच यह एक अहम मुद्दा था.

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कुमारस्वामी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की मौजूदगी में संवाददाता सम्मेलन में सत्ता साझा करने के समझौते की घोषणा की.  वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश के अनुसार वित्त विभाग का प्रभार जेडीएस को दिया गया है. राहुल का कहना है कि ‘यह गठबंधन सरकार देश के लिए इस वक्त की आवश्यकता है.’

किस पार्टी को मिलेगा कौन सा मंत्रालय
साझा सत्ता समझौते के अनुसार कांग्रेस गृह , सिंचाई , बेंगलुरु शहर विकास , उद्योग एवं चीनी उद्योग , स्वास्थ्य , राजस्व , शहरी विकास , ग्रामीण विकास , कृषि , आवास , चिकित्सा शिक्षा , सामाजिक कल्याण , वन एवं पर्यावरण , श्रम , खान एवं भूविज्ञान जैसे विभाग अपने पास रखेगा.

इसके अलावा कांग्रेस महिला एवं बाल विकास , खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति , हज , वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामले , कानून एवं संसदीय मामले , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी , सूचना तकनीक / बायो टेक्नोलॉजी , युवा , खेल एवं कन्नड संस्कृति , पत्तन और इनलैंड ट्रांसपोर्ट विकास देखेगा.

वहीं जेडीएस को वित्त , आबकारी , खुफिया , सूचना , योजना एवं सांख्यिकी , लोक निर्माण विभाग , बिजली , पर्यावरण , शिक्षा जैसे विभाग मिलेंगे. उन्होंने बताया कि शेष विभागों का बंटवारा मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर के बीच विचार विमर्श के बाद होगा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां अगला लोक सभा चुनाव, चुनाव पूर्व गठबंधन के तौर पर लड़ेंगी.