Breaking News

किस आधार पर येदियुरप्पा को मिला न्योता? कर्नाटक पर सुप्रीम कोर्ट की 5 टिप्पणियां

नई दिल्ली। कर्नाटक में चल रहे सियासी घमासान पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. शीर्ष अदालत उस याचिका पर दोबारा सुनवाई कर रही है जिसमें कांग्रेस और जेडीएस ने राज्यपाल वजुभाई वाला द्वारा येदियुरप्पा को सरकार बनाने का न्योता दिए जाने को चुनौती दी है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कई टिप्पणियां की है.

1. कांग्रेस-जेडीएस बहुमत के समर्थन का पत्र दिखा रहे हैं और येदियुरप्पा भी दावा कर रहे हैं कि बहुमत उनके पास है तो जमीनी स्थिति को देखना होगा.

2. किस आधार पर येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया गया.

3. बहुमत का फैसला जरूरी है. बेहतर है कि कल ही बहुमत परीक्षण हो जाए

4. जिसे सरकार गठन का न्योता मिला है वह बहुमत साबित करे

5. हम राजनीतिक लड़ाई में नहीं पड़ रहे है, विधानसभा में ही आखिरी फैसला होना चाहिए