Breaking News

काल बनकर आई कालका शताब्दी, 20 गाय की दर्दनाक मौत, मौत का मंजर देख दहल उठे लोग

नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार शाम एक बेहद दर्दनाक हादसे में कालका शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर 20 गाय की मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुआ जब कालका शताब्दी होलंबी कलां स्टेशन से नरेला की ओर जा रही थी. इसी समय गायों का एक झुंड रेल ट्रेक पर आ गया.

रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन चूंकि ट्रेन अपनी फुल स्पीड में थी, इसलिए उसे इतनी जल्दी रोकना संभव नहीं था. फुल स्पीड में ही ट्रेन गायों के झुंड के ऊपर से गुजर गई. दुर्घटना के बाद रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा और उन्होंने ट्रैक को साफ कराया. यह दुर्घटना शाम पौने छह बजे के आसपास हुई.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन चौधरी ने बताया कि ड्राइवर ने गायों को ट्रैक पर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाई. इसके बावजूद चूंकि ट्रेन फुलस्पीड में थी, इसलिए गायों को बचाया नहीं जा सका. दुर्घटना का दृश्य इतना भयावह था कि चश्मदीदों का दिल दहल गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रैक को क्रू और इंजीनियर ने साफ कर दिया गया है.