Breaking News

कांग्रेस और भाजपा ने ‘दो दिन बाद इस्तीफा’ देने के फैसले पर केजरीवाल को घेरा, बुरे फंसे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक बड़ी ऐलान करते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने ‘आप’ के पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से दो दिन बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री का ऐलान किया जाएगा। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली में इसी साल चुनाव करवाने की भी मांग की। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गयी है। आम आदमी पार्टी जहां केजरीवाल के फैसले का समर्थन करती नजर आ रही हैं। वहीं कांग्रेस और भाजपा ने ‘दो दिन बाद इस्तीफा’ देने के फैसले पर केजरीवाल को घेरा है।

केजरीवाल की घोषणा के समर्थन में क्या बोले राघव चड्ढा?

आप के सांसद राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी अग्निपरीक्षा से गुजरने के लिए तैयार हैं। अब यह दिल्ली की जनता के हाथ में है कि वह ईमानदार हैं या नहीं।’ उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2020 में काम के नाम पर वोट मांगे थे और कहा था कि अगर मैंने काम किया है तो मुझे वोट दें, अगर मैंने काम नहीं किया है तो मुझे वोट न दें। चड्ढा ने आगे कहा, ‘दिल्ली की जनता आप को वोट देकर मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेगी और आने वाले 2025 के दिल्ली चुनाव में दिल्ली की जनता उस चुनाव के जरिए अपने मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेगी।’