Breaking News

कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले हिस्सों में ताजा बर्फबारी , बन रहा नया रिकॉर्ड

कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले हिस्सों में ताजा बर्फबारी के चलते पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। पिछले 48 घंटों में घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां भारी बर्फबारी की खबरें मिली हैं वहीं रविवार से बारिश की मार झेल रहे श्रीनगर शहर में भी मध्यम बर्फबारी देखी गई। हम आपको बता दें कि गुलमर्ग, सोनमर्ग, शोपियां, गुरेज, माछिल और कश्मीर घाटी के अन्य पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की खबर है। बर्फबारी के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं जिससे घाटी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्टों के मुताबिक, बारामूला जिले में स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग, जो आज से चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों की मेजबानी करने वाला है, वहां लगभग 2.5 फीट ताजा बर्फबारी हुई है। हम आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 21 फरवरी तक कश्मीर घाटी में बर्फबारी या बारिश के रूप में मध्यम से भारी वर्षा की भविष्यवाणी की थी। इस बीच, बर्फबारी का आनंद लेते हुए कई पर्यटकों ने प्रभासाक्षी से बात की और इस दौरान अपनी खुशी का इजहार किया। पर्यटकों ने कहा कि कश्मीर के बारे में जितना सुना था यह उससे ज्यादा खूबसूरत है और प्रकृति ने अपना सारा प्यार यहीं पर लुटा दिया है। पर्यटकों ने कहा कि सभी को कश्मीर जरूर आना चाहिए क्योंकि इससे खूबसूरत स्थल कोई और नहीं है।