Breaking News

आज और कल 6 घंटे के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट

अगर आप 9 और 10 अप्रैल को मुंबई से हवाई यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ये यात्रा टालनी पड़ सकती है. मुंबई एयरपोर्ट आज और कल यानी 9 और 10 अप्रैल को 6 घंटों के लिए बंद रहेगा. दरअसल सुबह 11 बजे से 5 बजे तक रनवे पर मेंटनेंस का काम चलेगा जिसकी वजह से एयरपोर्ट को बंद किया जाएगा. इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर न तो कोई फ्लाइट आएगी और न ही यहां से उड़ान भरेगी. इसके बाद 23 अक्टूबर को भी पूर्व मानसूनी तैयारी के लिए एयरपोर्ट को बंद किया जाएगा.

ANI

@ANI

Runway at airport to remain closed from 11 am to 5 pm for maintenance work. No flights have been scheduled in this period to or from Mumbai airport.

इन दोनों दिन यात्रा करने वाले यात्री बदलते समय के बारे में जानने के लिए उस एयरलाइंस को संपर्क कर सकते हैं जिससे वे यात्रा कर रहे हैं. इसके अलावा जेट एयरवेज ने भी रविवार को अपनी कैंसल और रीशिड्यूल फ्लाइट्स की लिस्ट वेबसाइट पर जारी की थी.

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का एकमात्र हवाई अड्डा है जिसने एक सिंगल-रनवे से एक ही दिन में 935 उड़ानों को संभालने का रिकॉर्ड दर्ज किया है.