Breaking News

अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन समारोह में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा समारोह बेहद खास और भव्य होने वाला है। अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को भी यहां पहुचेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई करोड़ की परियोजनाओं की सौगात अयोध्या नगरी को सौपेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेल यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अत्यधिक और विश्व स्तरीय सुविधाओं वाली दो अमृत भारत ट्रेन और छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन दरभंगा अयोध्या आनंद विहार टर्मिनल के बीच होगा जबकि दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मालदा टाउन सर एम विश्वेश्रैया टर्मिनस के बीच होगा।

अपने अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये वंदे भारत ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। बता दें कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सपने के तहत बनाई गई है। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत की तर्ज पर ही आम लोगों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया है जिसमें स्लीपर क्लास और जनरल क्लास में यात्रियों को आकर्षक डिजाइन, बेहतरीन आंतरिक सज्जा, अत्याधुनिक सुविधाएं, आरामदायक यात्रा समिति कई सुविधाओं को दिया है।

जानें अमृत भारत की खासियत
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन एरोडायनैमिक डिजाइन के साथ आती है जिसमें WAP 5 लोकोमोटिव से युक्त पुशपुल ऑपरेशन की तकनीक इस्तेमाल की गई है। इस ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। अमृत भारत ट्रेन में कई खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके जरिए कंपनी रोधी उपाय किए गए है। ट्रेन में गार्ड रूम में मॉनिटर लगाया गया है इसके साथ ही लगैज रूम में सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं। ट्रेन में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रैंप, खूबसूरत लाइटिंग आदि कई विशेष सुविधाएं दी गई है। अमृत भारत ट्रेन का अंदरूनी हिस्सा भी बेहद खास है जिसमें सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा करने के दौरान शानदार अनुभव मिल सकेगा। ट्रेन के कोच में फोल्डेबल स्नैक टेबल, मोबाइल चार्जर, बेहतरीन डिजाइन की गई सीट और बर्थ, सामान्य रखने के लिए रैक, आदि की सुविधा दी गई है।