Breaking News

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज HW बुश का निधन, इन्हीं के दौर में हुआ था पहला खाड़ी युद्ध

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश का निधन हो गया है. बीबीसी ने उनके पुत्र और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के हवाल से बताया है कि जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है. शुक्रवार शाम को जॉर्ज बुश सीनियर ने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

जॉर्ज बुश सीनियर के राष्ट्रपति रहते हुए ही अमेरिका ने इराक पर हमला किया था. उस दौरान इराकी तानाशाह सद्दाम हुसैन ने पड़ोसी कुवैत पर हमला कर दिया था, जिसके जवाब में अमेरिकी सेना ने इराक को निशाना बनाया था. इस युद्ध को पहला खाड़ी युद्ध कहते हैं.

जॉर्ज डब्ल्यू बुश अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति थे. वे साल 1988 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. वह संयुक्त राष्ट्र और चीन में अमेरिका के राजदूत भी रह चुके थे. वह सीआईए के निदेशक भी रहे.