Breaking News

अपनी मम्मी से हूबहू मिलती है आराध्य बच्चन

बॉलीवुड की बेहद ही खूबसूरत एक्ट्रेस के संसार भर में दीवाने हैं उनकी खूबसूरती सभी को उनकादीवाना बना देती हैं खूबसूरती के साथ-साथ वो अपनी फिल्मों में एक्टिंग से भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं जितना लोग ऐश को पसंद करते हैं उतना ही ऐश की बेटी आराध्य को भी पसंद करते हैं

Image result for ऐश्वर्या राय बच्चन

बता दें, 6 वर्ष की आराध्य के भी फैंस कुछ कम नहीं है आखिर हैंतो अपनी माँ की परछाई ही जी हाँ, ऐसा ही कुछ चल रहा है सोशल मीडिया पर जिसे हम बताने जा रहे हैं दरअसल, सोशल मीडिया पर आराध्य की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनकी क्यूट  शर्मीली स्माइल देखी जा सकती हैइस तस्वीर को देखते हुए यूज़र उनकी तुलना ऐश्वर्या से कर रहे हैं जो सही भी है कहीं हद तक

आप देख सकते हैं ऐश भी अपनी यंग एज में कुछ ऐसी ही दिखती थी, यानी एक जैसा हेयर स्टाइल, एक जैसी स्माइल  एक जैसा शर्माना जिसे देखकर बोला जा सकता है ऐश्वर्या से हूबहू मिलती है उनकी बेटी आराध्य यकीन ना हो तो आप भी देख सकते हैं ऐश  आराध्य की वो तस्वीर जो संसारभर में वायरल हो रही है इन्हें आप भी समझ जायेंगे

बता दें, आराध्य की ये तस्वीर उनके फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे फैंस पसंद भी कर रहे हैं इसके अतिरिक्त बता दें, ऐश्वर्या अपनी आने वाली फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग में व्यस्त हैं जो जल्दी ही रिलीज़ की जाएगी