Breaking News

अगले पांच साल में उप्र एक नंबर पर होगा :अमित शाह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है। दो चरणों के मतदान हो गए हैं। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में कोई माफिया दिखाई नहीं पड़ता है। चुन चुन कर माफियाओं को जेल में डालने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है। शाह ने कहा कि सपा-बसपा के जमाने में बुंदेलखंड में अवैध खनन होता था। भाजपा अवैध खनन की जगह डिफेंस कॉरिडोर लेकर आई है। गरीबों की भूमि माफिया छीनकर ले जाते थे। योगी सरकार ने 2,000 करोड़ की भूमि को माफियाओं से मुक्त कराने का काम किया है।इसीलिए यहां पर विकास का रास्ता प्रशस्त हो रहा है।

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा प्रहार करते हुए अमित शाह ने कहा कि उनके पांच साल के शासन में गरीबों की जमीन पर कब्जा किया गया लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दो हजार करोड़ रुपये की जमीन को बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया। उन्होंने कहा कि पांच साल में अखिलेश के गुंडों ने सरकारी और प्रदेश के गरीबों की जमीन पर कब्जा किया लेकिन योगी आदित्यनाथ ने दो हजार करोड़ रुपये की जमीन को बुलडोजर घुमाकर खाली करा दिया। अपना हमला जारी रखते हुए अमित शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले एक समाजवादी इत्र वाले के यहां इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी थी,  250 करोड़ रुपये बरामद हुए। अखिलेश बाबू नाराज हो गए, उन्होंन कहां कि राजनीतिक उद्देश्य से रेड हो रही है। अरे अखिलेश बाबू बताइए जरा कि ये रुपया आपका था क्या?