Breaking News

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर कहा- भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है, उनका मकसद रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह जमीन बेचना है

 लखनऊ  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर कहा कि भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उनका मकसद रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह जमीन बेचना है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उन्हें लिखकर देना चाहिए कि वक्फ की जमीनें नहीं बेची जाएंगी।

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ‘वक़्फ़ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है। रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह ज़मीन बेचना निशाना है।
वक़्फ़ बोर्ड की जमीनें, डिफेंस लैंड, रेल लैंड, नजूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं। भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती : ‘भाजपाई-हित में जारी’

इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें बेची नहीं जाएंगी।
भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उसे अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘जमीन’ लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए : भारतीय जमीन पार्टी।
बता दें कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश करने वाली है जिसे लेकर बयानबाजी का दौर जारी है।