लखनऊ। यूपी सरकार द्वारा यश भारती पुरस्कार विजेताओं को 50 हजार रुपए की मासिक पेंशन के लिए क्रिकेटर सुरेश रैना, अभिनेता से सांसद बने राज बब्बर और उनकी पत्नी नादिरा बब्बर, शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी और शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्रा सहित 100 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है।
यश भारती से सम्मानित 141 लोगों को प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा पेंशन के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप भेजा गया था। आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी थी। पेंशन के लिए 100 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है।
गौरतलब है कि फिल्म सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी यश भारती से सम्मानित हैं लेकिन उन्होंने इस पेंशन को लेने से इनकार कर दिया था। इस बारे में जब हमारे सहयोगी समाचार पत्र टाइम्स ऑफ इंडिया ने क्रिकेटर सुरेश रैना से बात की तो उन्होंने तो उन्होंने कहा, ‘आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं? सीएम से पूछिए।’ वहीं सांसद राज बब्बर ने हमारे मेसेज का जवाब नहीं दिया।
पेंशन के लिए आवेदन करने वाले अन्य लोगों में कवि गोपाल दास नीरज, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और अभिनेता जिमी शेरगिल भी शामिल हैं।
वहीं सरकार ने आवेदन करने वालों की पूरी सूची सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है। इन आवेदनों को लेकर सरकार के संस्कृति विभाग के सूत्रों ने पुष्टि की है। यूपी सरकार पद्म सम्मान से सम्मानित लोगों को भी इस पेंशन का लाभ देने की तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष नवंबर में यूपी सरकार ने सभी पद्म और यश भारती सम्मान से सम्मानित किए गए लोगों के लिए 50,000 रुपए की मासिक पेंशन की घोषणा की थी।