
तेलंगाना से फरार अब्दुल अजीज उर्फ गिद्दा करीब 13 साल पहले हैदराबाद में फर्जी पासपोर्ट बनाने के कारण जेल गया था। 6 महीने बाद वह जमानत पर छूट गया। इसके बाद वह फर्जी पासपोर्ट के ही सहारे सऊदी अरब भाग गया। सूत्रों की मानें तो यहां पहुंचने के बाद भी वह कई तरह के अपराधों में शामिल रहा। इस वजह से उसे 11 साल की सजा हुई। दो दिन पहले सजा पूरी हाेने के बाद सऊदी कानून के अनुसार उसे डिपोर्ट कर दिया गया। एसएसपी एटीएस एके श्रीवास्तव ने बताया कि डिपोर्ट करने के बाद सऊदी की सुरक्षा एजेंसी ने तेलंगाना पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद अजीज के फ्लाइट से संबंधित डिटेल बताई गई।
जानकारी के मुताबिक, गिद्दा फर्जी पासपोर्ट मामले में आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। वह फर्जी पासपोर्ट आतंकियों को मुहैया कराता था। इसकी मदद से आतंकी वारदातों को अंजाम देते थे। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो गिद्दा सऊदी अरब भाग गया था।