मुंबई। 47 साल के आदमी को अपनी ही नाबालिग बेटी का यौन शोषण करने के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। नाबालिग के साथ उसका पिता नशे की हालत में यौन शोषण करता था। बच्ची की उम्र तब केवल 11 साल की थी।
बच्ची ने कोर्ट को बताया, 8 मार्च 2013 के दिन वह अपने पिता के साथ घर पर अकेली थी। जब उसने अपने पिता से बाहर खेलने जाने की परमिशन मांगी तो उन्होंने मना कर दिया। पापा कुछ देर के लिए बाहर गए और नशे की हालत में वापस लौटे। उसके पिता उसके पास लेट गए। जब वह जगी तो उसके कपड़े फटे हुए थे। जब वह चिल्लाने लगी तो उसके पिता ने उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया।
बाद में बच्ची ने अपने पिता को धक्का देकर गिरा दिया और पड़ोसियों के घर भाग गई। मेडिकल टेस्ट में बच्ची का यौन शोषण किए जाने की पुष्टि हुई। मामले में पीड़ित की मां और अन्य लोगों ने गवाही दी थी।