नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार का दिल्ली में एक साल पूरा हो गया। सीएम ने जनता को तोहफा देते हुए पानी का बिल माफ कर दिया है। 30 नवंबर 2015 तक के बिजली के बिल में भी राहत दी गई है। ए और बी ग्रेड के लोगों को 25% और सी ग्रेड के लोगों को 50% बिजली का बिल माफ कर दिया गया है। बाकी की कैटेगरी के लिए पूरा बिल माफी का अनाउंस किया गया है।
– सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार का एक साल पूरा होने पर ट्वीट किया है।
– उन्होंने लिखा है कि पिछले साल इसी दिन (वेलेंटाइन डे) को दिल्ली को आम आदमी पार्टी से प्यार हुआ था। इसके बाद बीते एक साल के दौरान यह बॉन्डिंग मजबूत और गहरी हुई है।
एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है सरकार
– अपनी सरकार का एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए दिल्ली सरकार ने NDMC के कंवेंशन सेंटर में फोन पर चर्चा का प्रोग्राम चल रहा है।
– प्रोग्राम में अगर आप दिल्ली सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर से कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो 011-41501367, 41501383, 23346658 फोन नंबर पर फोन कर सकते हैं।
– आप एक रैली भी करने जा रही है जिसमें दिल्ली के लिए कई नए एलान किए जाएंगे। इनमें दिल्ली में 20 पॉलिक्लिनिक का एलान भी किया जाएगा।
– प्रोग्राम में अगर आप दिल्ली सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर से कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो 011-41501367, 41501383, 23346658 फोन नंबर पर फोन कर सकते हैं।
– आप एक रैली भी करने जा रही है जिसमें दिल्ली के लिए कई नए एलान किए जाएंगे। इनमें दिल्ली में 20 पॉलिक्लिनिक का एलान भी किया जाएगा।
केजरीवाल का दावा, पहले दिन से वादे पूरे करने में जुटी सरकार
– शनिवार को केजरीवाल ने दावा किया था कि आप सरकार चुनाव में किए गए अपने वादों को पूरा करने में पहले दिन से ही जुटी हुई है।
– हमने कुछ ऐसे काम भी किए हैं जो मॉडर्न इंडियन पॉलिटिक्स में पहले नहीं किए गए।
– हमने कुछ ऐसे काम भी किए हैं जो मॉडर्न इंडियन पॉलिटिक्स में पहले नहीं किए गए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बीजेपी का प्रोटेस्ट
– NDMC के कन्वेंशन सेंटर पर होने वाली आप सरकार के प्रोग्राम से पहले बीजेपी ने प्रोटेस्ट किया है।
– कन्वेंशन सेंटर में कुछ देर में ही केजरीवाल का प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है।
– बीजेपी आप सरकार का 1 साल पूरे होने पर रविवार को विरोध दिवस मना रही है।
– कांग्रेस भी दिल्ली सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है। आप सरकार पर पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस छलावा दिवस मना रही है।
– कन्वेंशन सेंटर में कुछ देर में ही केजरीवाल का प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है।
– बीजेपी आप सरकार का 1 साल पूरे होने पर रविवार को विरोध दिवस मना रही है।
– कांग्रेस भी दिल्ली सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी है। आप सरकार पर पूरी तरह फेल होने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस छलावा दिवस मना रही है।
योगेंद्र यादव भी पेश करेंगे का सर्वे
– आप के पूर्व नेता और जानेमाने एनालिस्ट योगेंद्र यादव आप का एक साल पूरा होने पर अपना सर्वे पेश करेंगे।
– यह सर्वे रविवार या सोमवार को पेश किया जाएगा।
– गौरतलब है कि योगेंद्र यादव ने चुनाव के दौरान आप को 55 सीटें मिलने का दावा किया था।
-आप सरकार के कामकाज पर जनता की राय जानने के लिए स्वराज अभियान ने 20 हजार लोगों की राय जानी है। जिसमें लोगों से 20 सवालों के जवाब पूछे गए हैं।
– इन सवालों में आप के वादों- बिजली बिल, फ्री पानी, वूमन सिक्युरिटी, पेंशन, स्कूल, हॉस्पिटल, सफाई को लेकर सवाल पूछे गए हैं।
– यह सर्वे रविवार या सोमवार को पेश किया जाएगा।
– गौरतलब है कि योगेंद्र यादव ने चुनाव के दौरान आप को 55 सीटें मिलने का दावा किया था।
-आप सरकार के कामकाज पर जनता की राय जानने के लिए स्वराज अभियान ने 20 हजार लोगों की राय जानी है। जिसमें लोगों से 20 सवालों के जवाब पूछे गए हैं।
– इन सवालों में आप के वादों- बिजली बिल, फ्री पानी, वूमन सिक्युरिटी, पेंशन, स्कूल, हॉस्पिटल, सफाई को लेकर सवाल पूछे गए हैं।