लंदन। ड्यूक ऑफ कैंब्रिज प्रिंस विलियम एक गे मैग्जीन के कवर पेज पर आने वाले ब्रिटिश शाही परिवार के पहले सदस्य बन गए हैं। समाचार पत्र ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, विलियम की तस्वीर गे मैग्जीन एटिट्यूड के जुलाई संस्करण में पब्लिश हुई है।
मैग्जीन का कवर पेज डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें मुस्कुराते विलियम की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘ऐतिहासिक, विलियम एटिट्यूड के साथ।’
विलियम ने एटिट्यूड से कहा, किसी को भी उसके यौन झुकाव या किसी अन्य कारण से परेशान नहीं किया जाना चाहिए और किसी को भी वैसी घृणा का सामना न करना पड़े जिसका इन युवाओं (समलैंगिक)को अपनी जिंदगी में सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा, एटिट्यूड के जरिए मैं जिन गे युवाओं से मिला वे सचमुच बेहद साहसी हैं और उन लोगों में उम्मीद जगाते हैं जिन्हें इस समय बेहद सताया जा रहा है।