Breaking News

आम बीनने गए मासूम की गला दबाकर हत्या

pd logwww.puriduniya.com लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बाग में आम बीनने गए 10 साल के मासूम की दबंगों द्वारा गला दबाकर हत्या का मामले सामने आया है। मामला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि हत्यारे मासूम का शव उसके घर के पास डालकर फरार हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घर वालों की जानकारी के आधार पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

थानाक्षेत्र के सठवारा गांव में रहने वाले राम उजागर द्विवेदी का 10 वर्षीय बेटा सत्यम द्विवेदी रविवार सुबह गांव के ही धीरज और आशू के बाग में आम बीनने गया था।

बताया जा रहा है कि आम को लेकर हुए झगड़े के दौरान दोनों ने सत्यम को बुरी तरह पीटा और उसके शर्ट से गला कसकर उसकी हत्या कर दी। आरोप है कि दोनों उसे उठाकर लाए और घर के पास डाल दिया और भाग गए।