Breaking News

जस्टिस संजय मिश्रा आज बनेंगे यूपी के लोकायुक्त, SC ने किया था नियुक्त

sm2लखनऊ। जस्टिस संजय मिश्रा आज लोकायुक्त पद की शपथ लेंगे । शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शाम पांच बजे रखा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वीरेंद्र सिंह को लोकायुक्त बनाने का आदेश वापस लेते हुए संजय मिश्रा को यूपी का लोकायुक्त नियुक्त किया था।
– यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को जो लिस्ट भेजी थी, उसमें बताया गया था कि वीरेंद्र सिंह के नाम पर चीफ जस्टिस और नेता विपक्ष को कोई आपत्ति नहीं है।
– इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वीरेंद्र सिंह को यूपी का लोकायुक्त नियुक्ति किया था।
– बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा था कि उनकी इस नाम पर सहमति नहीं थी।
– सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में एक याचिका दाखिल की गई थी।
– अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए संजय मिश्रा को लोकायुक्त नियुक्त किया।
कौन हैं जस्टिस संजय मिश्रा?
– जस्टिस मिश्रा इलाहाबाद हाईकोर्ट में रह चुके हैं।
– वह 2014 में रिटायर हुए थे।
– वकालत के बाद जज के पद तक पहुंचे।
– बलरामपुर के जिला जज के पद पर भी रहे।
– उनकी छवि ईमानदार जज के तौर पर है।
– उनका परिवार अभी इलाहाबाद में रहता है।