Breaking News

WhatsApp का बड़ा कदम, अखबरों में विज्ञापन देकर फेक न्यूज़ पहचानने की तरकीबें बताई

नई दिल्ली। अफवाहों की वजह से हो रही हिंसा को लेकर अब व्हाट्सएप ने फेक न्यूज के खिलाफ मुहिम शुरू की है. मैसेजिंग एप ने अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों से अपील की है कि कोई भी संदेश बिना सोचे समझे नहीं बढ़ाएं जिससे किसी को तकलीफ हो सकती है. बच्चा चोरी की अफवाह से हुई कई मौत के बाद जब सरकार ने व्हाट्सएप्प पर सख्ती दिखाई तब व्हाट्सएप्प की तरफ से कहा गया कि जल्द ऐसे मैसेज पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

तकनीकी रूप से व्हाट्सएप्प क्या बदलाव करने जा रहा है इसकी अभी जानकारी नहीं है लेकिन व्हाट्सएप्प की तरफ से कहा गया है कि इस हफ्ते से वो एक नया फीचर ला रहा है जिससे आपको पता चलेगा कि कौन सा मैसेज फॉरवर्ड किया गया है. इसके साथ ही व्हाट्सएप्प ने आज अखबारों में एक विज्ञापन भी दिया है जिसमें लोगों को कुछ सलाह दी गई है.

इस विज्ञापन में कहा गया है कि हम एक साथ मिलकर ग़लत जानकारी की समस्या को दूर कर सकते हैं.

* ऐसी जानकारी के तथ्यों पर सवाल उठाएं जो आपको परेशान करती है.

* ऐसी जानकारी की जांच करें जिस पर यकीन करना मुश्किल हो.

* ऐसे मैसेजेस से बचें जो थोड़े अलग दिखते हों, जिनमें भाषा की गलतियां हों.

* मैसेज में भेजे गए फोटो को ध्यान से देखें, फोटो से छेड़छाड़ की जा सकती है.

* मैसेज में भेजे गए लिंक की जांच करें.

* किसी मैसेज की सच्चाई जानने के लिए दूसरी साइट या ऐप को भी देखें.

* सोच समझकर मैसेज को शेयर करें.

* शक होने पर आप किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, किसी ग्रुप को छोड़ सकते हैं.

* झूठी खबरें कई बार फरवर्ड होती हैं, बार-बार भेजे गए मैसेज से बचें.

आपको बता दें कि सरकार की चेतावनी के बाद व्हाट्सएप ने जो नया फीचर लाने का प्लान किया है उससे पता चल जाएगा कि कौन सा मैसेज फॉर्वर्ड किया गया है. देश के आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने व्हाट्सएप एक नोटिस भेजा था जिसके जवाब में व्हाट्सएप ने जल्द नया फीचर लाने का आश्वासन दिया है.