Breaking News

विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान शुरू, शाहबाज ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ की, इमरान की हार तय

इस्लामाबाद । सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को मतदान कराया जाएगा। शीर्ष अदालत ने गुरुवार को सुनाए अपने फैसले में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के आदेश को रद कर दिया था। इस बीच, विपक्ष नेशनल असेंबली ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगा। भारतीय समयानुसार अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग सुबह 11 बजे शुरू हो सकती है। नेशनल असेंबली में सांसदों का आना शुरू हो गया है।

शाहबाज शरीफ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला काबिल-ए-तारीफ है। अब से पहले जो कुछ हुआ उसको भुलाकर स्‍पीकर साहब अपने किरदार को बखूबी निभाएं और इतिहास में खुद को दर्ज कराएं।

पीटीआई का गेम प्‍लान

नेशनल असेंबली के लिए पीटीआई ने पूरा गेम प्‍लान भी किया है। पाकिस्‍तान के अखबार डान की खबर के अनुसार पीटीआई की तरफ से कहा गया है कि वो इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली है। पार्टी का कहना है कि वो चाहती है कि विदेशी ताकत को लेकर लगाए गए उनके आरोपों पर असेंबली में बहस हो। एआरवाई न्‍यूज से बात करते हुए फवाद चौधरी ने यहां तक कहा है कि यदि असेंबली में वोटिंग होनी ही है तो वो शनिवार को न हो। उनके मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने इस सत्र में वोटिंग करवाने का आदेश दिया है, न की ये कहा है कि आज ही ये वोटिंग होनी चाहिए।

आज होने वाली वोटिंग में पीएम इमरान खान की हार तय मानी जा रही है। 3 अप्रेल को जब नेशनल असेंबली के डिप्‍टी स्‍पीकर के फैसले के बाद हंगामा हुआ था, तब विपक्ष ने अपना स्‍पीकर बिठाकर अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर वोटिंग करवाई थी। इस वोटिंग में विपक्ष के 172 वोट पड़े थे, जबकि दो सांसद गैर मौजूद रहे थे। अब देखना होगा कि आज वोटिंग के दौरान विपक्ष कितने नंबर नेशनल असेंबली में अपने पक्ष में दिखा पाता है।