Breaking News

यूपी पुलिस अपराधियों पर सख्त: सट्टेबाज आरिफ पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, साढ़े चार करोड़ की संपत्ति जब्त

आगरा यूपी में अपराधियों पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। कहीं बुलडोजर से अवैध कब्जे ढहाए जा रहे हैं तो कहीं उनकी संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है। आगरा में भी यूपी पुलिस एक सट्टेबाज के घर शुक्रवार को कार्रवाई करने पहुंची। पुलिस ने इस सट्टेबाज पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इस पर थाने में 27 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इसकी साढ़े चार करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की है।

मामला मंटोला थाना क्षेत्र का है। यहां का रहने वाले आरिफ सट्टेबाज है। आरिफ पर कई थानों में करीब 27 मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ पहले भी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत उसकी संपत्ति की रिपोर्ट डीएम को सौंपी थी। डीएम के आदेश के बाद पुलिस फोर्स शुक्रवार को उसके घर पहुंची। पुलिस ने यहां आरिफ के दो मकानों को सील कर दिया। जब्तीकरण की कार्रवाई में पांच मकान, एक प्लाट, दो बैंक खातों में जमा रकम और दो एक्टिवा को चिह्नित किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरिफ की साढ़े चार करोड़ की संपत्ति जब्त की है।