Breaking News

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन जोरदार उछाल के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 480 अंक उछला, निफ्टी 19500 पार

नई दिल्ली हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दमदार क्लोजिंग हुई। शुक्रवार को सेंसेक्स 480.57 (0.74%) अंक उछलकर 65,721.25 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 135.35 (0.70%) अंक मजबूत होकर 19,517.00 अंकों पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान एलआईसी के शेयर आठ प्रतिशत तक उछले। आरबीएल बैंक के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी।

सोना सपाट, चांदी 100 रुपये लुढ़की

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना रहा। हालांकि, चांदी 100 रुपये गिरकर 74,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,934 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.47 डॉलर प्रति औंस रह गई। ट्रेजरी यील्ड बढ़ने और डॉलर इंडेक्स में मजबूती के चलते इस हफ्ते सोने पर दबाव बना हुआ है।