Breaking News

अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज में छात्र छात्राओं को बांटे गये टेबलेट छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

जालौन- अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज में शासन की योजनाओं के तहत सोमवार को मुख्य आतिथ्य एस डीएम अजीत सिंह,ईडीएम पुष्पेन्द्र सिंह,नायाब तहसीलदार आलोक सिंह,परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी एस आई रानी गुप्ता, दैनिक जागरण झांसी ब्यूरोचीफ मनोज राजा , ब्यूरोचीफ जंसन्देश विनय गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में टेबलेट का बितरण किया गया तथा साथ मे आईटीआई की परीक्षा में टॉपरों को भी पुरूस्कृत किया जिसमें प्रथम स्थान इलेक्ट्रीशियन से रागिनी व फिटर से सतीश निषाद रहे इसके अलावा राहुल राजपूत,अतुल कुमार कुमार रामेंद्र सिंह,जीशान, आकांक्षा कुशवाहा,कहकशा,दिपांशु झा,कुशलपाल,सुमित कुमार,मानवेन्द्र ने आईटीआई की परीक्षा में कॉलेज का जनपद में नाम किया । टेबलेट पाकर विधार्थियों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस डीएम अजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शासन के द्वारा महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत प्रत्येक छात्र छात्रा के हाथ में टैबलेटउपलब्ध होगा। मनोज राजा ने कहा कि वैश्विक युग में तकनीकी शिक्षा का दौर है इसलिए इस योजना से छात्र छात्रओं की शिक्षा टैबलट के माध्यम से सरल व सहज होगी। रानी गुप्ता ने कहा कि आज के युग मे संचार क्रांति का बहुत योगदान है चूंकि कई छात्र छात्रओं के पास ऑनलाइन क्लास के लिए सुविधा अनुसार फोन नही होते है जिस कारण वे ऑनलाइन क्लास नही ले पाते थे परन्तु इस योजना से अब प्रत्येक छात्र के हाथ सशक्त बन गए जिससे अब प्रत्येक छात्र पढ़ाई कर सकता है उप्रबन्धक डॉ प्रियंक शर्मा ने बताया कि यह वर्ष राष्ट्र के स्वर्ण जयंती वर्ष होने के कारण आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के भारत के शासन के दिशा निर्देशन में छात्र छात्राओं को डिजिटल युग में सक्षम बनाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए टेबलेट दिए जा रहे हैं नोडल अधिकारी प्रियंक शर्मा ने टेबलेट का वितरण किया इस मौके पर आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन व फिटर के 116 छात्र छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर नीरज कुशवाहा, विक्रांत वर्मा , मदन मुरारी,राजू सहित कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहकर छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।