Breaking News

बाजार में नकली खाध पदार्थों से हुआ होली का रंग फीका, लोगों के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

कुशीनगर- होली का त्योहार आते ही मिठाई और खोए की मांग बढने लगती है। इसी का फायदा उठाते हुए व्यवसायी मिलावटी सामान बेचना शुरू कर देते है। ये खाद्य पदार्थ स्वास्थ्य की द्रष्टि से बहुत ही नुकसान दायक होते है। नगर वासियों को होली के त्यौहार पर शुद्ध पदार्थ खाद्य पदार्थ प्राप्त हो सके इसके लिए जगह जगह खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम जगह-जगह छापेमारी भी करती रही हैं। कई जगह से टीम खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला मे भेजती भी है। लेकिन इसका नतीजा कुछ नही निकता। दुकानदार लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने से बाज नही आते हैं। पिछले 2 साल से कोरोना के चलते हर त्यौहार पर बाजार फिके फिके से नजर आए थे। लेकिन इस बार बाजारों की रौनक वापस आई है, चारों तरफ होली के त्यौहार की तैयारियां शुरू हो गई है। व्यवसायी अच्छे मुनाफे का उम्मीद कर रहे हैं, तो वही लोग त्योहारों पर खरीदी जाने वाली मिठाई व सामान और अन्य खाद्य पदार्थों को लेकर चिंतित भी नजर आ रहे हैं। ग्राहको को इस बात की चिन्ता सताए जा रही है की जो खाद्य पदार्थ बाजार से खरीद कर अपने परिवार में ले जा रहे हैं वह कितना असली है और स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है भी की नही।