Breaking News

T20 LIVE : ब्रावो की करिश्माई गेंद, 1 रन से हारी टीम इंडिया

Andre Fletcher, Lokesh Rahulअमेरिका में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले के अंतिम गेंद के रोमांच में भारत को 1 रन से हार मिली. भारत को अंतिम गेंद पर 2 रन की जरूरत थी लेकिन ब्रावो की गेंद पर कप्तान धोनी आउट हो गए.

 

भारत के लिए के एल राहुल ने 51 गेंद पर 110 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली. रोहित शर्मा ने 28 गेंद पर 62 रन की शानदार पारी खेली और अंत में कप्तान धोनी ने 25 गेंद पर 43 रन की नाबाद पारी खेली.

 

सबसे तेज शतक – के एल राहुल ने टी 20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. राहुल ने 46 गेंद पर 5 छक्के और 11 चौकों की मदद से  अपना शतक पूरा किया

ओवर 16 – भारत को जीत के लिए 53 रन की जरूरत है. राहुल शतक से 12 रन दूर हैं. सबसे तेज शतक के लिए राहुल को पांच गेंदों की जरूरत.

 

# ओवर 15 – रोहित शर्मा के आउट होने के बाद राहुल ने मोर्चा संभाल लिया है और तेजी के साथ रन बना रहे हैं. भारत को अब 30 गेंद पर 64 रन की जरूरत है.

 

# विकेट – 11.5 – भारत को लगा बड़ा झटका, 28 गेंद पर 62 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट. स्कोर 137 पर 3

 

रोहित शर्मा के बाद के एल राहुल ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया. 26 गेंदों पर पूरा किया अपना अर्द्धशतक

 

ओवर 10 –  246 के जवाब में भारतीय टीम ने बेहतरीन शुरुआत की है. तेज खेलने की कोशिश में भारत को दो बड़े झटके भी लगे हैं लेकिन रोहित शर्मा (53) और के एल राहुल(40) ने रन रेट हाई रखते हुए 10 ओवर में 116 रन बना लिए हैं.

भारत को रहाणे और कोहली के रूप में दो बड़े झटके लगे हैं.

 

विकेट – 4.4 – भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली ब्रावो के टी 20 क्रिकेट के 50वें शिकार बने. स्कोर 48 पर 2

 

विकेट – 2.6 – भारत को लगा पहला झटका, रहाणे (7) थर्ड मैन पर लपके गए. स्कोर 31 पर 1

 


 

अमेरिकी धरती पर हो रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच में शनिवार को वेस्टइंडीज ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी और भारत को 246 रनों की विशाल लक्ष्य दिया है. सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में चल रहे मैच में वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स (79) और एविन लुईस (100) ने आतिशी शुरुआत की.

चार्ल्स और लुईस ने किसी भी भारतीय गेंदबाज को नहीं बख्शा और मैदान के चारों ओर बड़े शॉट्स की झड़ी लगा दी. दोनों बल्लेबाजों ने बेहद निडर खेल का नजारा पेश किया और आतिशी बल्लेबाजी के नए कीर्तिमान रच डाले.

वेस्टइंडीज ने किसी भी स्तर के टी-20 मैच में पहले 10 ओवरों में सर्वाधिक 132 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया. कैरेबियाई टीम के पहले 100 रन तो मात्र 46 गेंदों में ही आ चुके थे.

मैच का 11वां ओवर लेकर आए स्टुअर्ट बिन्नी पर पांच छक्के लगाते हुए लुईस ने इस ओवर में 32 रन जोड़ डाले, जो टी-20 में किसी ओवर में दूसरा सर्वाधिक रन रहा. लुईस ने करियर का पहला शतक जड़ने में मात्र 48 गेंदें खेलीं और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में वह पांचवें सबसे तेज शतकवीर बने.

चार्ल्स ने मात्र 33 गेंदों में छह चौके और सात छक्के जड़े, जबकि लुईस ने 49 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके और नौ छक्के लगाए.

कैरेबियाई टीम ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सर्वाधिक 19 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 21 छक्के लगाए और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में अपना सर्वोच्च स्कोर हासिल किया. हालांकि वह श्रीलंका के 260 रनों के सर्वोच्च स्कोर को नहीं लांघ सके.

भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी के ओवरों में थोड़ी रिकवरी की और कैरेबियाई टीम को कई दूसरे अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ने से वंचित रखा. कैरेबियाई टीम आखिरी के पांच ओवरों में सिर्फ 46 रन बना सकी.

भारत के लिए रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि मोहम्मद समी को एक विकेट मिला.

 

ओवर 20 – अंतिम ओवर लेकर आए बुमराह नोबॉल पर मिला विकेट, कप्तान ब्रेथवेट रन आउट होकर पवेलियन लौटे, फ्री हिट पर पोलार्ड का छक्का, चौथी गेंद बेहतरीन यॉर्कर और पोलार्ड(22) बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. पांचवीं गेंद पर बुमराह ने एक और सफलता दिलाई. अंतिम गेंद और हैट्रिक पर बुमराह. अंतिम गेंद पर सिंगल . भारत के सामने 246 का लक्ष्य

 

ओवर 19 – भुवनेश्वर कुमार लेकर आए पारी का 19वां ओवर, ओवर से आए 10 रन. स्कोर 235 पर 3

 

ओवर 18 – बुमराह ने बेहतरीन यॉर्कर के साथ अंतिम के ओवर में सिर्फ 10 रन दिए. स्कोर 225 पर 3 

 

ओवर 17 – विकेट गिरने के बाद रनगति में कमी. स्कोर 215 पर 3

 

विकेट – ओवर की पांचवीं गेंद पर शतकवीर लुइस हुए आउट. जडेजा ने दिलाई तीसरी सफलता. स्कोर 205 पर 3

विकेट – जडेजा ने रसल को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई. रसल ने 12 गेंद पर 22 रन बनाए. स्कोर 204 पर 2

ओवर 16 – जडेजा की पहली गेंद पर सिंगल के साथ लुइस ने अपना पहला शतक लगाया. गेल के बाद शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज बने.

 

ओवर 15 – अश्विन के बाद शमी ने भी की बेहतरीन गेंदबाजी. स्कोर 199 पर 1

 

ओवर 14 – अश्विन के अंतिम ओवर से आए 8 रन. स्कोर 189 पर 1. लुइस सबसे तेज शतक से चूके.

 

ओवर 13 – भुवनेश्वर कुमार के ओवर से आए 13 रन. स्कोर 181 पर 1

 

ओवर 12 – अश्विन के इस ओवर से आए सिर्फ 4 रन. स्कोर 169 पर 1

 

ओवर 11 – गेल की जगह टीम में आए लूइस ने बिन्नी का स्वागत लगातार पांच छक्कों के साथ किया. काफी मंहगा साबित हुआ बिन्नी का पहला ओवर. ओवर से आए 32 रन. स्कोर 164 पर 1

 

ओवर 10 – वेस्टइंडीज की पारी के आधे ओवर खत्म हुए. तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 132 रन बना लिए हैं. चार्ल्स का विकेट गिरा तो लूइस ने भी अपना अर्द्धशतक पूरा किया

 

विकेट – आखिरकार भारत को पहली सफलता मिल ही गई. पहले ओवर के बाद गेंदबाजी से हटाए गए शमी ने तूफानी पारी खेल रहे चार्ल्स को बोल्ड कर टीम को बड़ी राहत दी. चार्ल्स ने बनाए 79 रन. स्कोर 126 पर 1

ओवर 9 – चार्ल्स ने चौके छक्के से जडेजा के ओवर का स्वागत किया और फिर अंत भी छक्के के साथ. ओवर से आए 20 रन.  स्कोर 121 पर 0

 

ओवर 8 – अश्विन के ओवर से आए 10 रन. स्कोर 100 के पार

 

ओवर 7 – सातवां ओवर ले कर आए जडेजा भी खासे मंहगे साबित हुए. पहले दो गेंदों पर छक्के के साथ ओवर से आए 13 रन. स्कोर 92 पर 0

 

ओवर 6 – पावरप्ले का अंतिम ओवर लेकर आए आर अश्विन, पहली दो गेंद लेग स्पिन, चौथी गेंद फिर से लेग स्पिन और चार्ल्स ने गेंद को उनके ऊपर से छह रनों के लिए भेजा, पांचवीं गेंद फिर से छह रनों के लिए और छक्के के साथ चार्ल्स ने अपना अर्द्धशतक  सिर्फ 20 गेंदों पर पूरा कर लिया. अब तक उन्होंने पांच चौके और 4 छक्के लगाए हैं. टीम का स्कोर – 78 पर 0

 

ओवर 5 –  एविन लुईस ने छक्के के साथ टीम का अर्द्धशतक पूरा किया. तो पांचवीं गेंद पर चार्ल्स ने छक्का लगाया बुमराह के ओवर में और ओवर से आए 17 रन. स्कोर 63 पर 0

 

ओवर 4 – अपने दूसरे ओवर में और भी ज्यादा मंहगे साबित हुए भुवी, दो चौके साथ ओवर में दिए 13 रन. स्कोर 46 पर 0. चार्ल्स 13 गेंद पर 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

 

ओवर 3 – टीम इंडिया ने गेंदबाजी मे ंबदलाव के रूप में बुमराह को शमी की जगह लाया लेकिन कोई खास असर नहीं पड़ा वेस्टइंडीज पर. ओवर से आए 9 रन. स्कोर 33 पर 0

 

ओवर 2 – भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर में एक बाउंड्री के साथ दिए सात रन. स्कोर 24 पर 0

 

ओवर 1 – वेस्टइंडीज ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए मोहम्मद शमी के पहले ओवर से 17 रन बटोरे,  जेसन चार्ल्स ने छक्के के साथ शुरुआत की और फिर दो चौके लगाए.

 

 


 

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में पहले टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

वेस्टइंडीज के लिए मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल चोटिल होने की वजह से पहला मुकाबला नहीं खेलेंगे. वहीं भारतीय टीम में शिखर धवन की जगह के एल राहुल को टीम में जगह मिली है. स्टुअर्ट बिन्नी छठे नंबर पर खेलेंगे जबकि रहाणे को भी नई जगह मिली है.

वेस्टइंडीज टीम ने दो टी 20 सीरीज से पहले कप्तानी में बदलाव करते हुए डैरेन सैमी की जगह कार्लोस ब्रेथवेट को नया कप्तान बनाया है.