Breaking News

शेयर बाजार: सेंसेक्स 289.31 अकों उछाल और निफ्टी 75.00 पर बंद हुए

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए। सेंसेक्स में करीब 290 अंकों की तेजी रही। Sensex में 289.31 अंकों यानी 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 57,925.28 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 75.00 अंक यानी 0.44 फिसदी बढ़कर 17,076.90 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली रही है। निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फाइनेंशियल इंडेक्स ज्यादा कमजोर हुए हैं। जबकि मेटल और फार्मा हरे निशान बंद हुए में। आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।

NIFTY के टॉप गेनर्स 

NSE Nifty पर HINDALCO के शेयर 1.49 फीसदी के उछाल के साथ, MARUTI में 1.29 फीसदी, NESTLEIND में 1.01 फीसदी, ONGC में 0.76 फीसदी की TATAMOTORS में 0.75 में बढ़त देखने को मिल रही है।

NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट

NSE Nifty पर SBIN में 1.83 फीसदी, BAJAJ-AUTO में 1.55 फीसदी, KOTAKBANK में 1.53 फीसदी, HCLTECH में 1.50 फीसदी और ASIANPAINT में 1.40 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।