Breaking News

शेयर बाजार: निफ्टी पहली बार 20,000 अंक के स्तर को पार कर गया सेंसेक्स 528 अंक उछलकर 67127 पर

नई दिल्ली Sensex Closing Bell: निफ्टी सोमवार को पहली बार 20,000 अंक के स्तर को पार कर गया। आखिरकार 50 शेयरों का इंडेक्स 176 अंकों की बढ़त के साथ 19996.35 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स भी 528 अंक उछलकर 67,127.08 के लेवल पर पहुंच गया।

पिछले दो महीने से बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद निफ्टी सोमवार को पहली बार 20,000 अंक के स्तर को पार कर गया। आखिरकार 50 शेयरों का इंडेक्स 176 अंकों की बढ़त के साथ 19996.35 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स भी 528 अंक उछलकर 67,127.08 के लेवल पर पहुंच गया।