Breaking News

राहुल के 150 सीट वाले दावे पर शिवराज का पलटवार, उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें

मध्यप्रदेश में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर अब राजनीति तेज होती दिखाई दे रही है। कर्नाटक में मिली जीत से उत्साहित कांग्रेस ने आज मध्यप्रदेश को लेकर एक बड़ी बैठक की है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कई अन्य नेता उपस्थित शामिल हुए। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कर्नाटक में हमने जो किया उसे हम दोहराने जा रहे हैं। हम 150 सीट जीतेंगे।

राहुल पर शिवराज का पलटवार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। राहुल के 150 सीट वाले दावे पर शिवराज ने कहा कि मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है। भाजपा मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। अब उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें। इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा था कि दिल्ली में आज होने वाली मध्यप्रदेश कांग्रेस की बैठक में विस्फोट होने वाला है!

राहुल का दावा

राहुल गांधी ने अपना बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में हमने जो किया उसे हम दोहराने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी लंबी चर्चा चली, हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली, हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली है। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्य पार्टी प्रमुख कमलनाथ ने कहा कि अभी बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई, चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए, मध्य प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए इस पर चर्चा हुई। जो राहुल गांधी(एमपी में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने के बयान) जी ने कहा है हम सभी उनकी बात से सहमत है।