Breaking News

मध्य प्रदेश: गुजरात से लाई जा हरी 1.12 करोड़ रुपये मूल्य की भारत निर्मित विदेशी शराब के 558 कार्टन जब्त

शाजापुर। मध्य प्रदेश पुलिस ने शाजापुर जिले में ट्रक के जरिए हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की शराब जब्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल ने बताया कि शाजापुर जिले की बेरछा पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक खेप मध्य प्रदेश से शराबबंदी वाले राज्य बिहार भेजी जा रही है, जिसके बाद बृहस्पतिवार को एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि ट्रक में ऑटो पार्ट्स के साथ 1.12 करोड़ रुपये मूल्य की भारत निर्मित विदेशी शराब के 558 कार्टन जब्त किए गए।

उन्होंने कहा कि पूछताछ में चालक ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर गुजरात जा रहा था। अधिकारी ने कहा कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा, हम उसके बयान की पुष्टि कर रहे हैं और नेटवर्क के तौर-तरीकों को जानने के लिए उससे पूछताछ कर रहे हैं।