मुंबई। फिल्म निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ (वाईआरएफ) ने दीपावली पर रिलीज होने वाली सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म टाइगर 3 की टिकटों की अग्रिम बुकिंग रविवार को शुरू कर दी। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म टाइगर 3 12 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।
वाईआरएफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘उल्टी गिनती शुरू हो गई है, टाइगर 3 के आने में एक सप्ताह का वक्त बचा है। फिल्म 12 दिसंबर यानी रविवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। टिकटों की अग्रिम बुकिंग शुरू हो गई है। अभी बुक करें।’ उसने पहले बताया था कि देशभर में टाइगर 3 के लिए शो सुबह सात बजे से शुरू होंगे।