Breaking News

डॉलर की तुलना में रूपया हुआ 14 पैसे कमजोर

अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया बुधवार को 14 पैसे टूटकर 82.35 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और विदेशी निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से रुपये की विनियम दर में गिरावट आई। इसके अलावा, निवेशकों के जोखिम लेने से बचने से भी रुपये में गिरावट देखी गई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.32 पर खुला और कारोबार के दौरान 82.15 के उच्चस्तर और 82.37 के निचले स्तर तक गया। अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 82.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पहले, मंगलवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए 19 पैसे की बढ़त लेकर 82.21 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक के अनुरूप रुपया एक और दिन स्थिर रहा। इस सप्ताह अब तक रुपया सीमित दायरे में कारोबार किया और 82.32 के आस-पास बंद हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती और खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप ने बुधवार के कारोबार में रुपये का समर्थन किया। भविष्य में रुपया 82.10 से 82.80 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकता है।घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले कारोबारियों ने सतर्क रुख अपनाया है। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत गिरकर 113.21 पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 94.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इसके अलावा, बीएसई सेंसेक्स 478.59 अंक या 0.84 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,625.91अंक पर पंहुचा गया तथा निफ्टी में भी 140.05 अंक की मजबूती आई। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर बिकवाली की। उन्होंने 4,612.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।