Breaking News

रविशंकर बोले-झूठ बोलना राहुल गांधी की फितरत उन्हें 2019 में उनके भाषण पर सजा हुई

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं। बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदत के मुताबिक भटकाने की कोशिश की, गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला। राहुल गांधी को 2019 में उनके भाषण पर सजा हुई है। आज उन्होंने कहा कि ‘मैं सोच समझ कर बोलता हूं’ मतलब 2019 में जो राहुल गांधी ने बोला था वे सोच समझ कर बोला थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अयोग्य करार दिए जाने वाले अकेले नेता नहीं हैं। बल्कि बीजेपी के 6 नेता सहित कुल 32 नेता अयोग्य करार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को बलिदानी बताना चाहती है और कर्नाटक में राहुल गांधी को भुनाना चाहती है।

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने गलत बयान देने की कोशिश की और इस विषय पर बात नहीं की। राहुल गांधी को 2019 में उनके भाषण की सजा मिली है। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने फिर झूठ बोला कि उन्होंने लंदन में कुछ नहीं कहा। लंदन में उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र कमजोर हो गया है और यूरोपीय देश इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। झूठ बोलना राहुल गांधी का स्वभाव बन गया है”, प्रसाद ने कहा। “राहुल गांधी ने शिकायत की थी कि उनके फोन में पेगासस था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा कहे जाने पर वह अपना फोन ‘चेक’ कराने नहीं गए, कहीं ऐसा न हो कि उनका फोन वास्तव में खराब हो गया हो। वह क्यों नहीं गया? वह वास्तव में डरे हुए थे ।