www.ouriduniya.com नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्तों से लेकर सुब्रमण्यन स्वामी के विवादित बोल पर अपनी राय रखी। उन्होंने पाकिस्तान के साथ ‘लक्ष्मण रेखा’ के सवाल पर कहा, ‘पाकिस्तान के साथ लक्ष्मण रेखा का फैसला किसके साथ करोगे? उनकी चुनी हुई सरकार के साथ या फिर ‘दूसरे तत्वों’ के साथ।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तान को लेकर भारत को हर पल सजग रहना होगा और उसमें कोई ढिलाही और कोताही नहीं बरती जा सकती। मेरे लगातार प्रयासों की वजह से जिनमें मेरा लाहौर जाना, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भारत बुलाना ऐसे कदम हैं, जिनकी एक स्वर से पूरे विश्व में सराहना हो रही है।’
PM मोदी ने अपने भारत के प्रयासों की वजह से पाकिस्तान की मुश्किल स्थिति पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘भारत के प्रयासों की हर ओर सराहना हो रही है और पाकिस्तान को जवाब देने में मुश्किल हो रही है। यह स्थिति तो पूरी दुनिया ही देख रही है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने रघुराम राजन के संदर्भ में स्वामी की टिप्पणी पर प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए कहा, ‘मेरी पार्टी में हो या न हो फिर भी मैं मानता हूं कि यह उचित नहीं है। यह जो पब्लिसिटी का शौक है, इससे किसी का भला नहीं होने वाला।’ प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि मेरा स्पष्ट संदेश है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को बहुत समझदारी के साथ काम करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए बैंकों का पैसा लेकर दूसरे देशों में शरण लेने वालों को भी कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मैं इसे एक चनौती के तौर पर देखता हूं। ऐसे लोगों को बता देना चाहता हूं कि कानून से बढ़कर इस देश में कोई भी नहीं है।